झमाझम बारिश,सड़कें पानी में डूबी
Aug 31, 2014, 20:48 IST
किसानों के चेहरे खिले,फसलों को मिली जान
रतलाम,31 अगस्त (इ खबरटुडे)। शुक्रवार शाम को हुई तेज बारिश के एक दिन बाद रविवार का दिन बेहद गर्मी भरा रहा,लेकिन शाम होते होते मौसम ने मिजाज बदला और झमाझम बारिश हुई। शाम करीब साढे चार बजे शुरु हुई तेज बारिश ने जहां कई शहर वासियों के लिए दिक्कतें खडी की,वहीं किसानों और फसलों के लिए ये बारिश राहत की खबर रही। जलाशयों में जलस्तर बढाने के लिहाज से भी ये बारिश अच्छी रही। कई दिनों की खेंच के बाद जब शुक्रवार को बादल बरसे थे तो लोगों में उम्मीद जगी थी कि उपरवाला अभी पूरी तरह रुठा नहीं है। रविवार को यह बात पूरी तरह साबित भी हो गई। रविवार की सुबह से मौसम बेहद गर्म और उमस भरा था लेकिन शाम करीब साढे चार बजे अचानक आसमान पर बादलों ने कब्जा जमा लिया और तेज बारिश शुरु हो गई।