ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हुए सर्वे से संतुष्ट नहीं,नीमच/मंदसौर के बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा
नीमच,24 सितंबर (इ खबर टुडे )। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को नीमच और मंदसौर के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंचे। उनके साथ राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत भी मौजूद थे। सिंधिया ने नीमच के नया गांव में कहा कि मैं बाढ़ से हुए फसल के नुकसान के प्राथमिक सर्वे से संतुष्ट नहीं हूं।बादल अब खुलने लगे हैं, दो-तीन दिन बाद फिर से सभी जगह सर्वे होना चाहिए। सर्वे के आकलन की रिपोर्ट कलेक्टर के पास पहुंचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं बाढ़ से प्रभावित एक-एक गांव में जाकर आकलन कर रहा हूं। मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि शासन-प्रशासन को मेरे अन्नदाताओं के साथ खड़े रहना ही होगा। मध्यप्रदेश कृषि प्रधान प्रदेश है, मैं हमेशा किसानों के साथ खड़ा हूं।
सिंधिया ने कहा कि पिछले हफ्ते में ग्वालियर-चंबल अंचल में बाढ़ से प्रभावित गांवों के दौरे पर था, इस हफ्ते यहां हूं। यहां गांवों में लोगों से मिलने के बाद उज्जैन पहुंचकर मुरैना-भिंड के लिए रवाना होऊंगा, जहां बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचकर लोगों से मिलूंगा और उनकी हर समस्या में उनके साथ रहूंगा।