December 27, 2024

जॉली मेमोरियल स्कूल में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

DSC_0397

-मामला-तिरंगा मिशन के लिए छात्रा द्वारा स्कूल छोडने का

उज्जैन,05अगस्त (इ खबरटुडे)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को जॉली मेमोरियल मिशन स्कूल पर प्रदर्शन किया। परिषद ने आंदोलन मिशन तिरंगा अभियान चला रही छात्रा को स्कूल छोडने के लिए मजबूर करने पर किया है। गौरतलब है जॉली मेमोरियल स्कूल में 11 वीं की छात्रा रही उर्वषी जैन यूथ ऑफ इंडिया ग्रुप बनाकर 15 अगस्त को शहर में हर घर पर तिरंगा फहराने का मिशन चला रही है। स्कूल प्रबंधन द्वारा मिशन का विरोध करने पर उसे स्कूल से निकलने का निर्णय करना पड़ा।

गुरूवार को उवर्षी को टीसी देने का पता चलते ही कई संगठनों में स्कूलों के प्रति आक्रोश था। इसी के चलते शुक्रवार सुबह एबीवीपी संगठन मंत्री प्रवीण शर्मा के नेत्रत्व में दर्जनों छात्रों ने स्कूल पर जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया। यहां वाईस प्रिंसीपल सीमा सक्सेना द्वारा दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई का आश्वासन देने पर परिषद के सदस्य माने।

इस दौरान माधवनगर टीआई एमएस परमार, एसआई गगन बादल व महेंद्र मकाश्रे व टीम के मौके पर होने से कोई बड़ा हंगामा नहीं हो सका। विरोध हुआ तो छूप गए जिम्मेदार परिषद प्रदर्शन करते हुए मिशनरी स्कूल संचालक व प्रिंसीपल से चर्चा करने पर अड़े थे। लेकिन विरोध होते देख डायरेक्टर रैली चाको सुबह ही घर चले गए।

वहीं डायरेक्टर रन्नी चाको स्कूल में होते हुए भी सामने नहंी आई। युवा उज्जैन आज घेरेगा डीईओ को रवि धींग व विक्रांत जैन ने बताया कि छात्रा के मुद्दे पर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। शनिवार शाम जिला शिक्षा अधिकारी का घेराव कर स्कूल पर कार्रवाई की मांग करेंगे। बाद में कलेक्टर को शिकायत करने के साथ स्कूल प्रबंधक के समक्ष भी विरोध जताएंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds