जैश ने माना, हमले से हुई बड़ी बर्बादी, सामने आया मसूद के भाई का ऑडियो
नई दिल्ली,03 मार्च(इ खबरटुडे)। पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर भारतीय वायुसेना के हमले से हुई तबाही ने जैश ए मुहम्मद की कमर तोड़ दी है। इसकी स्वीकारोक्ति खुद जैश सरगना मसूद अजहर के छोटे भाई मौलाना अम्मार ने की है।
उसका एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें वह भारतीय वायुसेना के हमले से हुई तबाही का रोना रो रहा है। दूसरी ओर पाकिस्तान पर भी भारत की अगुआई में पड़ रहे चौतरफा अंतरराष्ट्रीय दबाव का असर दिख रहा है। एक दिन पहले ही उसके विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने स्वीकार किया था कि जैश ए मुहम्मद का सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में पनाह लिए हुए है।
मसूद अजहर का भाई अम्मार जैश की जिहादी गतिविधियों का हिस्सा है। बालाकोट में चल रही जिहाद की फैक्ट्री की देखरेख में भी अम्मार की अहम भूमिका होती थी।
वह जैश के तमाम आतंकी ट्रेनिंग कैंप में कश्मीर के नाम पर युवकों में भारत के प्रति नफरत भरने का काम भी करता है। बालाकोट में आतंकी ट्रेनिंग कैंप पर भारतीय वायुसेना के हमले के दो दिन बाद यानी 28 फरवरी को पेशावर में एक जलसे में अम्मार ने अपना दुखड़ा रोया।
अम्मार ने यह पोल भी खोल दी है कि उस कैंप में जिहादी कश्मीर के नाम पर ही इकट्ठा होते थे। उसके भाषण से साफ है कि ट्रेनिंग कैंप में वहां आए लोगों को कश्मीर के नाम पर भड़काया जाता था। भारत के प्रति नफरत भरे भाषण में उसने अपने कारकूनों के भारत में घुसने और सैनिकों पर हमले की घुड़की भी दी है।
खुफिया एजेंसियों के सूत्रों का कहना है कि भारत को यह ऑडियो एक दिन पहले स्थानीय लोगों ने उपलब्ध कराया है। पेशावर में जैश का यह जलसा पूूरी तरह से पाकिस्तान की सैन्य एजेंसियों की पनाह में किया गया।