January 8, 2025

जेल में बंद हत्या के आरोपी की जिला अस्‍पताल में मौत

rtm_jail_

रतलाम,28दिसम्बर(इ खबरटुडे)।हत्या के मामले में जिला जेल में बंद आरोपी वागु पिता माना की मौत हो गई। 27 दिसंबर को बीमार होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार सुबह करीब सवा छह बजे उसकी मौत हो गई।
ड्यूटी पर तैनात जेल प्रहरी इजराइल खान ने जेल अधीक्षक को बंदी की मौत के मामले की सूचना दी। इसके बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम रुम में रखवाया गया। आरोपी 10 नवंबर 2014 से हत्या के मामले में जेल में बंद था, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed