जिले से बाहर जाने वाले मजदूर मतदान के लिए लौट आए इस हेतु विशेष कार्य योजना तैयार की जाएगी
स्वीप प्लान पर अमल के लिए बैठक संपन्न
रतलाम ,22 मार्च(इ खबरटुडे)। लोकसभा निर्वाचन में जिले से बाहर जाने वाले मजदूर शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदान दिवस पर लौट आए। इसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जाएगी। यह जानकारी आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न स्वीप प्लान की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा दी गई।
बैठक में कलेक्टर द्वारा सभी नोडल अधिकारियों को मतदाता जागरूकता के लिए विशेष प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर जितेन्द्र सिंह चौहान, जिले के सभी एसडीएम तथा अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
मतदाता जागरूकता की दिशा में चुनावी पाठशाला के आयोजनों पर भी कलेक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि चुनावी पाठशाला बूथ लेवल अधिकारी द्वारा स्थापित की जाएगी, समन्वय का कार्य भी उनके द्वारा किया जाएगा। चुनावी पाठशाला में स्कूल छोड़ चुके सभी मतदाता, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग तथा महिलाओं को मताधिकार के उपयोग के संबंध में समझाइश दी जाएगी