जिले में 9 लाख 47 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
लोकसभा निर्वाचन-2014
रतलाम 3 अप्रैल (इ खबरटुडे)। आगामी लोकसभा निर्वाचन-2014 में जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के 9 लाख 47 हजार 742 मतदाता संबंधित संसदीय क्षेत्रों में निर्वाचन के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 4 लाख 83 हजार 668 पुरूष एवं 4लाख 64 हजार 48 महिला मतदाता शामिल हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार धोका ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24-रतलाम में शामिल जिले के विधानसभा क्षेत्र रतलाम ग्रामीण में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 79 हजार 450 है जिनमें 91हजार 433 पुरूष तथा 88 हजार 13महिला मतदाता शामिल हैंै।इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम सिटी में कुल मतदाताओं की संख्या 2लाख एक हजार 53 हैंै जिनमें एक लाख 2 हजार 680 पुरूष व 98हजार 373महिला मतदाता सम्मिलित हैंै। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-सैलाना में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख75हजार 829 मतदाता हैंै।इनमें 88 हजार 80पुरूष व 87हजार 742 महिला मतदाता हैंै।
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 23-मंदसौर में शामिल जिले के विधानसभा क्षेत्र जावरा मे कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 99 हजार 899 है। इनमें एक लाख 2हजार 470पुरूष तथा 97हजार 423महिला मतदाता शामिल हैंै।संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-22 उज्जैन में शामिल जिले के विधानसभा क्षेत्र आलोट में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 91हजार 511है।इनमें 99 हजार 5पुरूष व 92हजार 497महिला मतदाता शामिल हैंै।
उल्लेखनीय है कि मतदाताओं की ऊपरिउल्लिखित संख्या के योग में अन्य श्रेणी के 26 मतदाता भी सम्मिलित है।रतलाम ग्रामीण में 4,रतलाम सिटी में शून्य,सैलाना में 7,जावरा में 6तथा आलोट में यह संख्या 9 है।जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 189 पुरूषों तथा 60 महिलाओं सहित कुल 249 सेवा नियोजित मतदाता भी हैंै जिन्हें कुल योग में शामिल नहीं किया गया है।