November 23, 2024

जिले में बोर्ड परीक्षाओं को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य करें

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने केन्द्राध्यक्षो की बैठक ली

रतलाम ,26 फरवरी (इ खबरटुडे)। जिले में कक्षा 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए राज्य शासन के निर्देश अनुसार गंभीरतापूर्वक कार्य किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा केन्द्राध्यक्षो की बैठक में दिए गए। उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित उक्त बैठक के दौरान जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने उपस्थित केन्द्राध्यक्षो को निर्देशित किया कि परीक्षा कक्षों में परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक सावधानियों का पालन किया जाए। परीक्षा केंद्रों पर प्रकाश, पेयजल, फर्स्ट एड इत्यादि की उचित व्यवस्था की जाए। जिले के 67 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में शासन द्वारा जारी आदेशों के अनुसार प्रतिबंधित सामग्री के संबंध में विशेष ध्यान रखा जाए, नकल पर पैनी नजर रखी जाए। परीक्षा केंद्रों के आसपास असामाजिक तत्वों की आवाजाही नहीं हो, यह सुनिश्चित करें, परिसरों में भी ध्यान रखा जाए।

You may have missed