जिले में कल 02 लाख 04 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी पल्स पोलियो की `दवाई
रतलाम,06 अप्रैल (इ खबर टुडे)।जिले में पल्स पोलियो अभियान आगामी 7 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। जिले में 0 से 5 वर्ष की आयु के 2 लाख 4 हजार बच्चों को पोलियो विरोधी दवाई पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ननावरे ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत समस्त तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। सघन प्रचार-प्रसार के तहत माइक से उद्घोषणा के अलावा फ्लेक्स, बैनर, दीवार लेखन, नारे लेखन जैसी गतिविधियों द्वारा अभियान की जानकारी नागरिकों को दी गई है। पल्स पोलियो अभियान के सफल आयोजन हेतु अशासकीय संगठनों संस्थाओं का भी पूरा सहयोग प्राप्त किया जा रहा है।
बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, निर्माण स्थलों बस और ट्रेन आदि संभावित स्थानों पर मिलने वाले बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी। 07 अप्रैल को रविवार होने से शिक्षा विभाग को उन स्कूलों के खुले रखने तथा महिला बाल विकास विभाग को आंगनवाड़ियों को खुले रखने के निर्देश भी दिए गए है, जहां पोलियो बूथ कार्य करेंगे। इसके लिए दलों का गठन कर दिया गया है।
पल्स पोलियो अभियान के संदर्भ में बच्चों के अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिवस ही दवा पिलवा दे।