June 26, 2024

जिले में आधार कार्ड कार्य तीव्रगति से होगा

रतलाम 04 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। जिले में आधार कार्ड बनाने का कार्य निरंतर प्रगति पर है। इस कार्य को तीव्रगति से करने के उद॰ेश्य से आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आधार कार्ड बनाने का कार्य करने की इच्छुक व्यक्तियों की बैठक आयोजित की गई।

अपने कार्य को प्राथमिकता से करें-कार्यपालन अधिकारी

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह ने उपस्थित आधार कार्ड बनाने का कार्य करने के इच्छुक व्यक्तियों से कहा कि उनके द्वारा कार्य करने की सहमति दी गई है। सभी अपने कार्य को प्राथमिकता से करें। इस कार्य में किसी प्रकार की परेशानी होने पर मार्गदर्शन प्राप्त करें।

आधार आॅपरेटर की परीक्षा पास करने के बारे में भी इन्हें जानकारी प्रदान की गई। उपस्थित व्यक्तियों ने विश्वास व्यक्त किया कि वे अपने दायित्व को बेहतर ढ़ग से निर्वहन करेगें। बैठक में ई-गर्वनेस मैनेजर मोहम्मद हुसैन ने आधार कार्ड बनाने के कार्य से नवआगंतुको को परिचित करवाया।

You may have missed