December 4, 2024

जिले में अब केवल 50 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आना बाकी,कुल 721 सैम्पल नैगेटिव मिले

corona

रतलाम,13 मई (इ खबरटुडे)। मेडीकल कालेज में कोरोना की जांच शुरु होने के बाद ब्लड सैम्पल्स की जांच में काफी तेजी आ चुकी है और अब केवल पचास सैम्पल्स की रिपोर्ट आना शेष है। अब तक कुल 860 सैम्पल्स लिए जा चुके है,जिनमें से 721 सैम्पल्स नेगेटिव पाए गए है। जिले में इस वक्त तक केवल नौ एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज है,जबकि क्वारन्टीन सेन्टर्स में कुल 115 लोगों को आब्जर्वेशन में रखा गया है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी मेडीकल बुलेटिन के मुताबिक कोरोना संकट प्रारंभ होने के बाद से अब तक कुल 860 कोरोना संदिग्धों की जांच की जा चुकी है और इनमें से केवल 28 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। इनमें से भी 19 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके है और अब केवल 9 एक्टिव कोरोना संक्रमित शेष है। इन सभी की हालत स्थिर बताई गई है।
इस समय तक शहर में कुल 6 कन्टेनमेन्ट एरिया बनाए गए हैैं और इन कन्टेनमेन्ट एरिया में अब तक 67695 लोगों का सर्वे किया जा चुका है। कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में रहे 115 व्यक्तियों को क्वारन्टीन सेन्टर्स में रखा गया है।

You may have missed