November 22, 2024

जिले के लिये तीन सौ 94 करोड़ का प्रावधान राज्य योजना द्वारा निर्धारित

वेश्यावृत्ति उन्मूलन के लिये कलेक्टर ने करवाया दस करोड़ का प्रावधान

रतलाम 15 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। जिले के लिये आगामी वर्ष में विकेन्द्रीकृत एवं एकीकृत जिला योजनान्तर्गत किये जाने वाले प्रस्तावित प्रावधानों को अंतिम रूप प्रदान करने के लिये नीमच, मंदसौर एवं रतलाम की संयुक्त बैठक मंदसौर में आयोजित हुई। बैठक में जिले के लिये तीन सौ 94 करोड़ 44 लाख 27 हजार का प्रावधान राज्य योजना द्वारा निर्धारित किया गया है। बैठक में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के द्वारा क्षेत्र में वेश्यावृत्ति के उन्मूलन हेतु विशेष प्रयास कर दस करोड़ रूपये का प्रावधान कराया गया है। उनके प्रयासों से रतलाम के साथ ही मंदसौर एवं नीमच के लिये भी दस-दस करोड़ के प्रावधान जाबाली योजनान्तर्गत किया गया है।

बैठक में राज्य योजना आयोग के सदस्य, सचिव राज्य योजना आयोग के साथ प्रमुख सलाहकार, सलाहकार तथा आयुक्त आर्थिक एवं सांख्यिकी की उपस्थिति में तीनो जिलों के कलेक्टरों ने अपने-अपने जिले में किये जाने वाले प्रावधानों के लिये प्रस्तुतिकरण दिया। जिला योजना अधिकारी बालकृष्ण पाटीदार द्वारा यह बताया गया कि जिला योजना वर्ष 2016-17 हेतु रतलाम जिले के लिए जिला कलेक्टर रतलाम के विशेष प्रयासों के तहत् जिले के लिए कुल राशि रूपए 39444.27 लाख का प्रावधान राज्य योजना आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है। उक्त राशि से आगामी वर्श में विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जावेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक, जिला योजना अधिकारी तथा अन्य जिलाधिकारी एवं संभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

You may have missed