जिले के दो हजार दो सौ 27 स्कूलों का होगा निरीक्षण

आगामी 14 से 16 दिसम्बर तक मनेगा प्रतिभा पर्व
रतलाम 07 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जिले मंे आगामी 14 से 16 दिसम्बर को आयोजित होने वाले प्रतिभा पर्व के लिए जिला अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले की समस्त विद्यालयों के लिये सत्यापन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

सभी अधिकारियों अपने दायित्वों का निर्वहन गम्भीरतापूर्वक करे एवं राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशों के अनुसार विद्यालय की शैक्षणिक एवं संचालन संबंधी जानकारियाॅ एकत्रित करें। उन्होनें कहा कि प्रत्येक विद्यालय का सत्यापन दो स्तरों पर होगा, शाला का संचालन के साथ ही बच्चों की शैक्षणिक एवं गुणवत्ता के लिये परीक्षा भी ली जायेगी। जिन बच्चों को डी-ग्रेड में पाया जाये उनके उन्नयन  के लिये प्रयास किये जाये।

 उल्लेखनीय हैं कि आगामी 14 से 16 दिसम्बर तक होने वाले प्रतिभा पर्व के लिये 51 जिला स्तरीय अधिकारियों को सत्यापन अधिकारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही विकासखण्ड स्तर पर भी सत्यापन अधिकारी नियुक्त किया गया है। समस्त सत्यापन अधिकारियों की आज बैठक आयोजित कर उन्हें प्रतिभा पर्व के दौरान की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई। इस दौरान संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
आर्थिक सहायता स्वीकृत 
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आलोट विकासखण्ड क्षेत्र के खारवांकला निवासी जयपालसिंह पिता प्रेमसिंह की कृषि कार्य के दौरान करंट लगने से मृत्यु होने पर उनके वारिस प्रेमसिंह पिता लालसिंह को मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत् एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

Demo Title

Demo Description


Introducing your First Popup.
Customize text and design to perfectly suit your needs and preferences.

This will close in 20 seconds