November 18, 2024

जिले के दिव्यागों का प्रशिक्षण 15 जून से

रतलाम 10 जून (इ खबरटुडे)।जिले के दिव्यांगो के लिये सामाजिक उत्थान एवं प्रशिक्षण केन्द्र ‘‘आरसेटी’’ में बेकरी, कम्प्यूटर बेसिक व टाईपिंग तथा ड्रेस डिजाईनिंग का प्रशिक्षण 15 जून 2016 से प्रारम्भ किया जा रहा है। जिसमें बेकरी 15 दिवस, कम्प्यूटर 45 दिवस तथा डेªस डिजाईनिंग का 21 दिवसीय प्रशिक्षण रहेगा।

प्रशिक्षणर्थियों के रहने, खाने, प्रशिक्षण की व्यवस्था निःशुल्क
 प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु दिव्यांग ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होकर गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड होना अनिवार्य अर्हताए रहेगी। प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रशिक्षणर्थियों के रहने, खाने, प्रशिक्षण की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।
 
इच्छुक दिव्यांग अपना नामांकन दूरभाष क्रमांक 07412-201019 अथवा मोबाईल नम्बर 99778-66731 या 96918-17643 साथ ही कपततंजप/बमदजतंसइंदाण्बवण्पद पर मेल करके सीधे सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। यह प्रशिक्षण विरियाखेड़ी, जुलवानिया रोड़ स्थित सेन्ट्रल बैंक सामाजिक उत्थान एवं प्रशिक्षण केन्द्र (आरसेटी) में प्रदाय किया जावेगा।
प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह ने दिव्यांगो से अनुरोध किया हैं कि वे अधिक संख्या में प्रशिक्षण प्राप्त करके योजना को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

You may have missed