January 9, 2025

जिले के तीन सरपंच और 151 पंच के लिये होगा निर्वाचन

 रतलाम 07 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।त्रि-स्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों को भरने के लिये म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार नामनिर्देशन पत्र प्रस्तुत करने का क्रम जारी है। नामनिर्देश पत्र 8 दिसम्बर तक प्रस्तुत किये जा सकते है।

सैलाना एवं पिपलौदा विकासखण्ड क्षेत्र में पंच एवं सरपंच का कोई पद रिक्त नहीं है

जिले में सरपंच पद के तीन एवं पंच पद के 151 रिक्त पदों के लिये निर्वाचन होना है। रिक्त पदों में रतलाम विकासखण्ड क्षेत्र में 3 सरपंच एवं 43 पंच, बाजना विकासखण्ड में 42 पंच, जावरा विकासखण्ड में 49 पंच, आलोट विकासखण्ड में 17 पंच के रिक्त पदों के लिये निर्वाचन की कार्यवाही होगी। सैलाना एवं पिपलौदा विकासखण्ड क्षेत्र में पंच एवं सरपंच का कोई पद रिक्त नहीं है। उल्लेखनीय हैं कि जिले के धामनोद नगर परिषद क्षेत्र में भी निर्वाचन की कार्यवाही हो रही है। जिसके अंतर्गत नामनिर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 8 दिसम्बर है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त
नगर परिषद धामनोद के लिये मतदान 22 दिसम्बर को होगा जबकि मतगणना का कार्य 26 दिसम्बर को सम्पन्न होगा। म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रेक्षक एम.एस.भिलाला (मोबाईल नम्बर -9425093588) को नियुक्त किया गया है। निर्वाचन प्रेक्षक के लाईजिनिंग आॅफिसर के रूप में जिला भू- संरक्षण अधिकारी सौबरनसिंह राठौर को नियुक्त किया गया है।

You may have missed