June 29, 2024

जिले के अलग-अलग गावों के दो मंदिरों में चोरी की वारदाते

रतलाम ,09 जुलाई(इ खबरटुडे)।रतलाम शहर के समीप स्थित दो क्षेत्रों में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात बदमाश ने इन मंदिरो में करीब 65 हजार रुपए की चोरी की ,जिले में इस माह में इस प्रकार की यह दूसरी वारदात हो चुकी है। पूर्व में भी बदमाशों ने इसरथुनी में राम मंदिर ,धामनोद के राधा-कृष्ण मंदिरर,दिवेल में भी मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।जानकारी के अनुसार मंदिरों में चोरी की वारदाते रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र ग्राम सिखेड़ी व कालूखेड़ा थाना क्षेत्र ग्राम आक्यादेह में स्थित मंदिरों में हुई है. चोरी की घटना को अंजाम देते बदमाश करीब 65 हजार ले उड़े ,पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कालूखेड़ा थाना क्षेत्र ग्राम आक्यादेह में स्थित तेजाजी मंदिर में रखी दानपेटी को तोड़ कर क़रीब पच्चास हजार रुपए ले गए.वही नामली थाना क्षेत्र ग्राम सिखेड़ी स्थित सगस बावजी के छोटे मंदिर से दानपेटी को तोड़ कर पन्द्रह हजार रुपए ले उड़े। पुलिस दोनों घटना में अज्ञात आरोपी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

You may have missed