November 15, 2024

जिले की 339 ग्राम पंचायतें हुई खुले में शौच से मुक्त

रतलाम20 अप्रैल (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले की 418 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए अभियान सतत् जारी हैं। इनमें 339 ग्राम पंचायतें खुले में शौच से मुक्त हो चुकी है। यह जानकारी आज संपन्न समग्र स्वच्छता अभियान की समीक्षा बैठक में दी गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, जिपं सीईओ सोमेश मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी तथा अधिकारीगण उपस्थित थे।बैठक में नोडल अधिकारी कमल अहिरवाल द्वारा जिले में संचालित अभियान की स्लाईड के माध्यम से जानकारी दी गई। अब तक की गई गतिविधियों को दर्शाया गया। बताया गया कि जिले में ओडीएफ का 81 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया जा चुका है। जनपद आलोट की 90 में से 86 ग्राम पंचायते ओडीएफ हो चुकी है।

इसी प्रकार बाजना की 65 में से 33, जावरा की 68 में से 65, पिपलोदा की 52 में से 46, रतलाम की 96 में से 75 तथा जनपद पंचायत सैलाना की 47 में से 34 ग्राम पंचायतें ओडीएफ हो चुकी है। जिले में अब मात्र 18 हजार 37 शौचालयों का निर्माण किया जाना शेष है।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि का भूगतान बेस लाईन सर्वे 2012 के अनुसार पात्र हितग्राहियों के बैंक खातों में सीधे किया जा रहा है। योजना में सभी बीपीएल परिवार शौचालय निर्माण के लिए पात्र माने गए हैं। एपीएल परिवारों में अनुसूचित जाति-जनजाति परिवार, लघु सीमान्त कृषक, ग्राम पंचायत में निवासरत भूमिहीन परिवार, शारीरिक रूप से निशक्तजनों के परिवार तथा विधवा महिला मुखिया वाले परिवार पात्र माने गए हैं।

You may have missed

This will close in 0 seconds