January 28, 2025

जिले की पांच विधानसभा सीटों पर कुल 66 प्रत्याशियों ने भरे फार्म,सबसे ज्यादा प्रत्याशी सैलाना में

chunav logo

रतलाम,9 नवंबर (इ खबरटुडे)। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिनों पांचों विधानसभा सीटों पर कई प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए। पूरे जिले में कुल 66 प्रत्याशियों ने फार्म जमा किए है। जिले में सर्वाधिक उम्मीदवार सैलाना सीट पर है। यहां कुल 19 लोगों ने फार्म दाखिल किए है,जबकि सबसे कम आलोट और रतलाम सिटी में है। यहां दस दस प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए है। दोनो ही पार्टियों के अनेक नाराज नेताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में फार्म जमा कर बगावत का बिगुल फूंका है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 12 नवम्बर को होगी तथा अभ्यर्थिता से नाम वापसी 14 नवम्बर तक हो सकेगी।

रतलाम जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्रां में प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की स्थिति इस प्रकार रही –

219 रतलाम ग्रामीण (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री दिलीप कुमार मकवाना (भाजपा), श्री थावर काना (इनेका), श्री कालूराम मकवाना (बहुजन समाज पार्टी), श्रीमती लक्ष्मीदेवी दयाराम (इनेका), श्री अभयसिंह ओहरी (निर्दलीय), श्री पप्पुलाल चरपोटा (आल इण्डिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी), श्री किशन भेरूलाल सिंगाड़ (इनेका), श्री कैलाशचंद्र निनामा (भारतीय जनजागरूक पार्टी), डॉ. पुनम सोलंकी (भाजपा एवं निर्दलीय), श्री कैलाश पुनाजी (शिवसेना) द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।

220 रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री चेतन्य कुमार काश्यप (भाजपा), श्री गोविन्द दास कांकाणी (भाजपा), श्री विजय सिंह यादव (निर्दलीय), श्री जहीरूद्दीन (निर्दलीय), श्री शंकरलाल (बसपा), श्री राधेश्याम मेहता (आप), श्रीमती प्रेमलता दवे (इनेका), श्री मोहनसिंह सोलंकी (निर्दलीय), श्री जाफर हुसैन शाह (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी), श्री मनोज नारायण (शिवसेना), श्री विनय पण्ड्या (सपाक्स), श्री हेमन्त कुमार मेहता (सपाक्स) द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।

221 सैलाना (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री हर्षविजय गेहलोत (इनेकां), श्री कालुसिंह (शिवसेना), श्री सूरज नाथुजी (निर्दलीय), श्री विजय वरसिंह (लोकतांत्रिक जनता दल), श्रीमती कविता दिलीपसिंह (लोकतांत्रिक जनता दल), श्री नारायण माल्या (भाजपा), श्री जालमसिंह (बहुजन समाज पार्टी), श्री ध्यानवीर डामोर (भारतीय ट्राईबल पार्टी), श्री जगदीश हीरिया (बहुजन मुक्ति पार्टी), श्रीमती संगीता चारेल (निर्दलीय), श्री पवनसिंह डोडियार (आप), श्री कमलसिंह देवदा (निर्दलीय), श्री वालु कांजी (निर्दलीय), श्री विजय भल्लाजी (आल इण्डिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी), श्री पवन चरपोटा (निर्दलीय), श्री शान्तिलाल चरपोटा (निर्दलीय), श्रीमती सावित्री नारायण (भाजपा), श्री कमलेश्वर डोडियार (निर्दलीय), श्रीमती हनी गेहलोत (इनेका) द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।

222 जावरा विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री विश्वजीत सिंह (निर्दलीय), श्री कृष्ण कुमार सिंह (इनेका), श्री प्रकाश मदन (शिवसेना), श्री धरमचंद केसरीमल (इनेका), श्री श्याम बिहारी पटेल (निर्दलीय एवं भाजपा), श्री भंवरसिंह झाला (बसपा), श्री प्रदीप कुमार शर्मा (भाजपा), डॉ. राजेन्द्र कुमार पाण्डेय (भाजपा), हमीरसिंह राठौर (इनेका एवं निर्दलीय), श्री बसंतीलाल प्रभुलाल (आल इण्डिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी), मोहम्मद युसुफ (इनेका एवं निर्दलीय), श्री जाकिर हुसैन (आप), श्री रघुनाथ परिहार (बहुजन संघर्ष दल), श्री रामभरोसे दयाराम (निर्दलीय), श्री दुर्गाप्रसाद धाकड़ (निर्दलीय) द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।

223 आलोट (अजा) के लिए श्री मनोज चावला (इनेका), श्रीमती पूर्णिमा चौहान (आप), श्री विनोद अम्बालाल (बसपा), श्री जितेन्द्र गेहलोत (भाजपा), श्री अशोक कुमार सांखला (भाजपा), श्री अमरतलाल बगदीराम (इनेका), श्रीमती संगीता बाई (इनेका), श्री प्रहलाद वर्मा (इनेका), श्री मुकेश कचरू (बहुजन संघर्ष दल), श्री सुनील कल्याणे (शिवसेना) द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।

You may have missed