जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति की बैठक 11 जनवरी को
रतलाम 08 जनवरी (इ खबरटुडे)। अनुसूचित जाति विकास हेतु जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति की बैठक 11 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता विधायक आलोट जितेन्द्र गेहलोत करेगे।
खाद्यान आवंटित
जिले के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछडा वर्ग छात्रावासों के लिये दिसम्बर 2015 माह का खाद्यान आवंटित किया गया है। छात्र संख्या 5265 के लिये 46767 किलोग्राम गेंहू, 15622 किलोग्राम चावल कुल 62389 किलोग्राम खाद्यान प्राप्त हुआ है। प्रति छात्र 8.88 किलोग्राम गेंहू एवं 2.96 किलोग्राम चावल वितरण के निर्देश है। उक्त खाद्यान का अनुविभागवार पुर्नावंटन खाद्य विभाग के द्वारा किया गया है।
सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य का दौरा कार्यक्रम
म.प्र. राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य जठाशंकर करोसिया 8 जनवरी को शाम 5 बजे पेटलावद से प्रस्थान कर जावरा आयेगे तथा रात्रि विश्राम करेगे।