जिला स्तरीय जनसुनवाई में 102 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किए गए
रतलाम,08जनवरी(ई खबर टूडे)।जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा जनसुनवाई करते हुए आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को निराकरण के दिशा-निर्देश जारी किए गए। संयुक्त कलेक्टर सुश्री निशा डामोर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कामिनी ठाकुर द्वारा भी जनसुनवाई की गई।एक अन्य आवेदन में नामली के सुभाष, नवीन परिहार, राकेश अनिल तथा कालूराम द्वारा मांग की गई कि उनका लोन मंजूर हो चुका है, मगर सब्सिडी नहीं डाली जाने से लोन का कार्य रुका हुआ है। उन लोगों द्वारा प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना में आवेदन दिया गया था। आवेदन पर सीईओ जिला पंचायत को सब्सिडी बैंक में डलवाने के लिए निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में महेंद्र सिंह सोलंकी निवासी रतलाम द्वारा आवेदन दिया गया कि वह रतलाम में भूमि विकास बैंक में नौकरी करता है परंतु उसे लगभग 3 वर्षों से वेतन नहीं मिला है। आवेदन पर आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया गया। ग्राम बांगरोद की कला बाई ने आवेदन दिया कि वह विधवा महिला हैं।