जिला सहकारिता संगोष्ठी 2 जनवरी को
रतलाम,01 जनवरी (इ खबरटुडे)।जिला सहकारिता संगोष्ठी का इफ्को द्वारा 2 जनवरी को आयोजन किया जा रहा है। कृषि एवं सहकारिता विभाग के सहयोग से प्रात: 11 बजे आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी में वर्ष 2015-16 में उर्वरक व्यवस्था की समीक्षा एवं आगामी खरीफ फसल की अग्रीम उर्वरक भण्डारण के साथ ही मिट्टी के बिगड़ते हुए संगठन तथा संरक्षण पर विचार विमर्श किया जायेगा।
सैनिक तकनीकी भर्ती में जिले के युवाओं को मिलेगा अवसर
सैना भर्ती कार्यालय ग्वालियर द्वारा सैनिक तकनीकी भर्ती रैली में रतलाम जिले के युवा भी शामिल हो सकेगें। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि भर्ती रैली का आयोजन 17 जनवरी को छतरपुर स्टेण्डियम पर किया जायेगा। रैली में रतलाम सहित देवास, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, खरगोन, उज्जैन, आगर-मालवा, धार, खण्डवा, आलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर तथा शाजापुर के युवा शामिल हो सकते है।
भर्ती में शामिल होने के इच्छुक युवक अपने शिक्षा, मूल निवासी, जाति, चरित्र प्रमाण पत्र, शपथ पत्र की दो-दो प्रति तथा पासपोर्ट साईज की 15 रंगीन फोटो के साथ भर्ती रैली स्थल पर प्रात: 3 बजे उपस्थित हो सकते है। शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक प्रशिक्षण्ा एवं मेडिकल में सफल पाये जाने पर पात्र उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 28 फरवरी को होगी। रैली में वही उम्मीदवार शामिल होगें जिन्होने ऑनलाईन पंजीयन कराया हैं तथा जिनके पास ऑनलाईन एडमिड कार्ड है। पंजीकरण के लिये वेबसाईड www.joinindianarmy.nic.in पर लॉगिन कर सकेते है।