November 23, 2024

जिला शिक्षा केंद्र की दो दशकोें मे पहली बार हुई बैठक,मुस्काराते हुए आए और मुंह लटकाते हुए गए अधिनस्त

डीपीसी ने खूब लगाई लताड़

रतलाम22 नवम्बर (इ खबरटुडे)। जिला शिक्षा केंद्र की हर बार की तरह बैठकों में आने वाल्ो कर्मचारियों के लिए मंगलवार का दिन अमंगलकारी रहा। सुबह होटल में होने वाली बैठक में अधिनस्थ मुस्काराते हुए आए, ल्ोकिन जब वे निकल्ो तो सभी के मुंह लटके हुए थ्ो। जिला शिक्षा केंद्र द्वारा दो दशकोें में पहली बार हुई बैठक में जिल्ोभर से आए अधिनस्थों को जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक डा. राजेंद्र सक्सेना ने खूब लताड़ लगाई। बैठक में विकासखंड स्रोत समन्वयक के साथ भ्रत्य तक अमला मौजूद था। डीपीसी द्वारा अदालती अंदाज में कार्रवाई की गई।

होटल अजंता पैल्ोस में हुई बैठक में षिक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जिम्मेदारी पूर्वक कार्य नहीं करने के साथ ही मैदानी कार्य नहीं करने पर डीपीसी डा. सक्सेना ने सभी विकासखंड के विकासखंड स्रोत समन्वयक, अकादमिक समन्वयक, झेंडर समन्वयक, एमआईएससी, एमआरसी, डाटा इंट्री आपरेटर, भ्रत्य और चौकीदार तक को बुलाया। षिक्षा व्यवस्था मुक्कमल नहीं होने के साथ ही विद्यार्थियों को सुविधाएं नहीं मिलने पर बेहद नाराज दिख्ो डीपीसी ने सख्त लहजे में दो टूक बातें करते हुए कहा कि बहुत कामचोरी हो गई, अब ये नहीं चल्ोगा। मानीटरिंग नहीं हो रही है। षिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। अब मैदानी अमल्ो का दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित और वास्तविक दोनों चाहिए। बीएससी व बीजीसी के मध्य कार्य विभाजन किया जाए। एमआरसी अपने क्ष्ोत्र्ा के दिव्यांग बच्चों की सही सूची बनाएं। अब तक केवल 1407 बच्चों के नाम ही दर्ज है। जबकि संख्या 4500 से अधिक होना चाहिए। बीजीसी बालिका षिक्षा पर ध्यान दें। स्कूल नहीं आने वाली व स्कूल छोड़ने वाली बालिकाओं की कार्य योजना प्रस्तुत करें।

जिल्ो के सभी स्कूलों में पालक-षिक्षक बैठक आयोजित कर पालकों को अगस्त में हुई एंड लाईन के नंबर बताएं। पालकों का उपस्तिथि पत्र्ाक बनाएं। मौके पर ही बीआरसी व उसके अमल्ो साथ बातकर समस्या का निराकरण किया। इस दौरान संबंधितों की कोई बहानेबाजी काम नहीं आई। सभी को निर्देष दिए कि सीएम हेल्प लाईन की षिकायत का समाधान तत्काल करें। ल्ोवल दो तक षिकायत नहीं आनी चाहिए।

इन्होंने भी की चर्चा
बैठक में जिला शिक्षा केंद्र में एपीसी ई एंड आर रेखा शर्मा, सहायक इंजीनियर मंसूरअली खान, एपीसी वित्त सुनीता राय, एपीसी सोहन शिदे, एमआईसी भारतसिंह उपस्थित थ्ो। बैठक में मासिक खर्च की जानकारी, निर्माण, गलत डाटा भेजने, निर्देषों का समय सीमा में कार्य नहीं करने पर उपस्थितों ने खूब डाट खाई। होटल में बैठक की खूषी में आए सभी के मुँह जाते समय लटके हुए थ्ो। बैठक में सैलाना, आलोट व जावरा से आए लोगों को ज्यादा फटकार लगी।

कहानी उत्सव 29 नवंबर व 3 दिसंबर को
डीपीसी ने कहा कि 29 नवंबर और 3 दिसंबर को स्कूलों मेें कहानी उत्सव आयोजित करें। इसमें विद्यार्थी और शिक्षक दोनों हिस्सा ल्ो सकेंगे। बेहतर प्रस्तुति पर पुरस्कार दिया जाएगा।

दल बनाकर करेंगे निरीक्षण
डीपीसी ने कहा कि अब दल बनाकर एक विकासखंड के जनषिक्षा केंद्र के समस्त स्कूलों का निरीक्षण कर षाम को बैठक ली जाएगी। सभी बीआरसी कार्यालय सुबह 10.30 से षाम 5.30 तक खुल्ो रहने चाहिए। अनावष्यक अवकाश ल्ोने वाल्ो शिक्षक-शिक्षिकाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुधार पोर्टल पर उपस्तिथि के एसएमएस 90 फीसद से अधिक होने चाहिए, वरना वेतन नहीं मिल्ोगा।

इतना अमला रहता
विकासखंड षिक्षा मुख्यालय में अमला- बीआरसी-1, बीएसी-5, बीजीसी-1, एमआईएससी-1, एमआरसी-2, डाटा इंट्री आपरेटर-1, भ्रत्य-2 तथा चौकीदार-1 रहता है। फिर भी परिणाम अच्छे नहीं मिलते।

You may have missed