December 24, 2024

जिला पंचायत के दो परियोजना अधिकारियों की संविदा समाप्त

news-no-140-1

जिले के दो अधिकारियों के निलम्बन के प्रस्ताव

रतलाम,24 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जिला पंचायत में कार्यरत होकर कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो परियोजना अधिकारियों को एक महिने का वेतन देकर आज ही संविदा समाप्त करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने जिला प्रशासन में कार्य करने वाले दो जिला अधिकारियों के निलम्बन के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी अपर कलेक्टर को दिये है। कलेक्टर ने आज विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

कलेक्टर ने जिला पंचायत में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के परियोजना अधिकारी सुजीत मालवीय एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के परियोजना अधिकारी पवन कुमार चैहान की संविदा सेवाऐं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये है। कलेक्टर ने कहा हैं कि संबंधितों के बैंक खाते में एक माह का वेतन जमा किया जाकर उनकी सेवाऐं समाप्त कर दी जाये। बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में बैंक लिंकेज के लक्ष्य 314 के विरूद्ध प्रगति शुन्य होने एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत अपेक्षित कार्य नहीं होने पर दोनांे परियोजना अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने अंत्यावसायी निगम के कार्यपालन अधिकारी ओ.एल.वर्मा एवं खादी एवं ग्रामोद्योग के प्रबंधक पाण्डे के निलम्बन संबंधी प्रस्ताव भेजने के निर्देश अपर कलेक्टर को दिये। बैठक की समीक्षा में कलेक्टर ने पाया कि अन्य विभागों के द्वारा तो लक्ष्यों की पूर्ति भलीभांति कर ली गई हैं किन्तु उक्त दोनों अधिकारियों के द्वारा लक्ष्यों की पूर्ति नहीं की गई है। उल्लेखनीय हैं कि कलेक्टर द्वारा विगत दो माह से निरंतर दोनों अधिकारियों को इस संबंध में चेतावनी दी जा रही थी। दोनों को ही विगत एक माह में लक्ष्यांे की पूर्ति हेतु कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गये थे। कलेक्टर ने कहा हैं कि काम करने में असमर्थ रहने वालों के कारण जनता के कल्याण के कार्य भी निरंतर प्रभावित हो रहे हैं एवं योजनाओं का लाभ पात्रता होने के बाद भी हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है।

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अपने कार्यो को गम्भीरतापूर्वक करने के लिये कहा हैं। उन्होने सी.एम.हेल्पलाईन के प्रकरणों में जिला अधिकारियों के स्तर से होने वाली लेटलतीफी पर नाराजागी व्यक्त की। सी.एम.हेल्पलाईन के प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही कार्यवाही की कलेक्टर ने प्रशंसा की है। पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा ने बैठक में जिला अधिकारियों को बताया कि सी.एम.हेल्पलाईन के प्रकरणों में सीधे-सीधे शिकायतकर्ता से बात की जाना आवश्यक है। शिकायतकर्ता को विभागीय नियमों से अवगत कराया जाना चाहिए ताकि वह संतुष्टि हो जाये कि संबंधित कार्यालय से जो कार्यवाही हो सकती हैं वह हो चूकी है। इससे ज्यादा कार्यवाही करने में कार्यालय नियमानुसार समर्थ नहीं है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds