November 18, 2024

जिला पंचायत की कृषि समिति की बैठक सम्पन्न

रतलाम 17 जून(इ खबरटुडे)।के.एस.खेपडि़या उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास रतलाम ने बताया कि जिला पंचायत की कृषि समिति की बैठक में कृषि विभाग की वर्ष 2016-17 में प्राप्त विभिन्न योजनाओं नेशनल आईल मिशन में मिनी कीट प्रदर्शन एवं स्प्रिंकलर, पाईप लाईन के लक्ष्य को प्राप्त होने पर खण्डवार अनुमोदन कराया गया।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत अरहर, मुंग, उड़द के प्रदर्शनों, स्प्रिंकलर, पाईप लाईन के लक्ष्यों का अनमोदन कराया गया। सैलाना एवं बाजना अजजा विकासखण्डों में 90 प्रतिशत अनुदान पर मक्का वितरण के लक्ष्यों सहित सुरजधारा अन्नपूर्णा योजना आदि का अनुमोदन कराया गया।
कृषि यांत्रिकीकरण योजनान्तर्गत कृषि यंत्र, सीड्स, फर्टिलाईजर, ड्रील, चेप कटर, रोटावेटर आदि यंत्रों का अनुमोदन के साथ-साथ उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग वर्ष 2016-17 की योजनाओं का अनुमोदन कराया गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा एवं सदस्य आशा नवीन नागर एवं कमलसिंह देवड़ा आदि उपस्थित रहे।

You may have missed