January 23, 2025

जिला जेल में बंदियों के बीच मारपीट, थाली से किया हमला

lathi se maar

रतलाम, 31 मार्च(इ खबर टुडे) । जिला जेल में दो विचाराधीन बंदी के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इसके संबंध में पुलिस ने जेल से मिली शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। मारपीट की इस घटना में एक बंदी के सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसे जिला अस्पताल लेकर जाने पर वहां उसके सिर में चार टांके आए है। इस घटना के संबंध में जेल के आरक्षक प्रहरी आेंकार गर्मे ने थाने पर शिकायत की थी।

शिकायत के अनुसार घटना 28 मार्च के दिन में साढ़ तीन बजे घटित हुई है। जिस पर पुलिस ने जिला जेल के विचाराधीन बंदी असलम उर्फ मोगली के खिलाफ केस दर्ज किया है। मोगली का जेल में टीवी देखने की बात पर एक अन्य बंदी सुखबीदर से विवाद हो गया था।

 

विवाद की मुख्य वजह बार-बार चैनल चेंज करना और टीवी को बंद-चालू करने की बात रही थी। इस बात पर गुस्सा होकर मोगली ने सुखबीदर से विवाद हो गया, जिसमें मोगली ने थाली उठाकर एकदम से हमला कर दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद अन्य बंदियो व जेल के स्टाफ ने बीच बचाव कर दोनों को छुड़ाया था।

You may have missed