November 22, 2024

जिला चिकित्सालय का लेखापाल 8000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (देखे लाइव विडियो)

रतलाम 20 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। लोकायुक्त पुलिस के दल ने जिला अस्पताल में पदस्थ लेखापाल को आठ हज़ार रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लेखापाल पुरुषोत्तम बुचके रिश्वत की रकम लेने रविवार दोपहर बाल चिकित्सालय पहुंचा था, जहां लोकायुक्त पुलिस के दल ने उसे धर दबोचा।
लोकायुक्त पुलिस के सूत्रों अनुसार बाल चिकित्सालय में पदस्थ इंचार्ज सिस्टर रानी नेल्सन ने जीपीएफ की रकम निकलवाने के लिए आवेदन दिया था। लेखापाल पुरुषोत्तम बुचके ने रानी नीलसन से जीपीएफ की रकम निकालने के बदले 10 प्रतिशत रिश्वत की मांग की थी। रानी नीलसन के जीपीएफ से 85000 रु स्वीकृत किए गए थे, जिसके बदले में पुरुषोत्तम बुचके ने साढ़े आठ हज़ार रु की मांग की थी।

यही रकम लेने लेखापाल बुचके रविवार दोपहर को बाल चिकित्सालय पहुंचा था, जहां लोकायुक्त पुलिस का दल मौजूद था और जैसे ही शिकायतकर्ता रानी नीलसन ने रिश्वत की रकम पुरुषोत्तम बुचके को सौंपी लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथो पकड़ लिया। लेखापाल बुचके के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

You may have missed