December 25, 2024

जिला कंट्रोल रूम पर कोरोना संबंधी कोई भी सूचना या शिकायत के लिए संपर्क कर सकते हैं

call center

रतलाम,25 मार्च (इ खबरटुडे)। कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

इस कंट्रोल रूम पर आमजन कोरोना संबंधित कोई भी सूचना या शिकायत दर्ज करा सकते हैं या कोई भी जानकारी के लिए कॉल कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 104 के अलावा कंट्रोल रूम का नंबर 07412 242400 एवं 89892 54487 है।

इसके अलावा व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 74158 32833, 94259 16802 या 78695 73666 या 78798 24547 पर भी संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन ईमेल आईडी कोरोना डॉट रतलाम एट द रेट जीमेल डॉट काम है। कलेक्टर रतलाम का फेसबुक पेज तथा पीआरओ रतलाम का फेसबुक पेज भी इस व्यवस्था में शामिल है। जरूरतमंदों के लिए भोजन व्यवस्था हेतु 62685 51043 या 79877 33994 या 87701 11464 पर संपर्क कर सकते हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds