January 23, 2025

जिन्दगी चुनो तम्बाकू नही – डॉ.वन्दना खरें

shubh31-05-2016 (64)
रतलाम 31 मई(इ खबरटुडे)। आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई 2016 के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग जिला रतलाम द्वारा मानव श्रृखला एवं जन जागृति रैली का आयोजन किया गया। मानव श्रृखला दो बत्ती चौराहे पर घोड़े के आस पास बनाई गई एवं मानव श्रृखला ने जन जागृति रैली के रूप मे दो बत्ती चौराहे से प्रारम्भ होकर जिला चिकित्सालय पर पहूॅची।

इस अवसर पर सीएमएचओं द्वारा संकल्प पत्र पढ़ कर सुनाया गया। इस पर कई नागरिको द्वारा तम्बाकू छोड़ने एवं लोगो कोshubh31-05-2016 (10) तम्बाकू छोड़ने के लिये प्रेरित करने सम्बधित संकल्प लेकर हस्ताक्षर कियें। डॉ.वन्दना खरे ने बताया कि भारत मे प्रति वर्ष लगभग 50 लाख नए कैन्सर मरीज सामने आते है। कैन्सर के मामलो मे प्रायः तम्बाकू एवं उससे बने पदार्थो का सेवन करना पाया जाता हैं। इसे रोकने के लिये जन सामान्य में जागृति लाये जाने की आवश्यकता है। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्र पान करने पर 200 रूपयें जुर्माना किये जाना का प्रावधान है। तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम मे विशेष कर युवा वर्ग में चेतना लाने के लिये आगामी समय मे स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से अभियान चलाया जायेगा।
 उल्लेखनीय है कि तम्बाकू एवं इससे बने पदार्थां मे गुटखा सिगरेट खेनी पाउच बीडी सिगार चिलम आदि शरीर पर दूषप्रभाव डालते हैं। इनके सेवन से विभिन्न प्रकार की बिमारियॉ जैसे कैन्सर, हृदयाघात, स्ट्रोक आदि जैसे कई बिमारियो के होने की आशंका बढ जाती है।
 कार्यक्रम में  अशोक अग्रवाल जिला ईकाई प्रमुख,कैन्सर सोसाईटी रतलाम ने गीत कविताओं एवं भजनों के माध्यम से तम्बाकू छोड़ने क सन्देश दिया। उन्होने गुटखा सिगरेट ओर सियार कैन्सर के तीन यार तथा बीडी पीकर खॉस रहा है मौत के आगे नाच रहा है, जिन्दगी चुनों तम्बाकू नहीं जैसे नारे लगायें । कार्यक्रम में जी.एस राठौर, कुंवर सर्जन सामाजिक लोक हित समिति तथा प्रकाश दुबें अरविन्द सोसाईटी मातृ विघा मंदिर, प्रजापति बहृकुमारी ईश्वरीय विश्व विघालय की सविता दीदी आरती दीदी आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया। रैली में जिला प्रशिक्षण केन्द्र विरियाखेडी की छात्राओं ने बडी सख्या में उपस्थित होकर सहभागिता की ।

You may have missed