November 20, 2024

जिओ का नया धमाका :जियो फॉर एवर प्लान के साथ LED टीवी और 4K सेट टॉप बॉक्स फ्री

नई दिल्ली,12 अगस्त(इ ख़बर टुडे)।रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम बैठक में जियो फाइबर प्लान की लॉन्चिंग हो गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लॉन्चिंग के दौरान जियो फाइबर वेलकम ऑफर पेश किया जिसके तहत ग्राहकों को जियो के मौजूदा नंबर से ही जियो गीगा फाइबर का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा जियो फॉर एवर प्लान के साथ ग्राहकों को फ्री में एलईडी टीवी और 4के सेट टॉप बॉक्स फ्री में मिलेगा। कंपनी ने इसका नाम जियो फाइबर वेलकम ऑफर रखा है।

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइबर सर्विस के लिए ग्राहकों को 700 रुपये से दस हजार रुपये तक का चार्ज देना होगा. जियो की तुलना में यह सर्विस अन्य देशों में 10 गुना महंगी है. जियो फाइबर सर्विस के सभी प्लान में वॉयस कॉस हमेशा फ्री रहेंगी. जियो फाइबर सर्विस से इंटरनेशनल कॉलिंग सबसे सस्ती होगी. अमेरिका और कनाडा कॉलिंग करने के लिए अनलिमिटेड प्लान 500 रुपये प्रति महीने का होगा.

मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो फाइबर सर्विस में कई प्रीमियम ओटीटी प्लेटफॉर्म भी मिलेंगे. इसके साथ ही फर्स्ट डे-फर्स्ट शो की भी सुविधा मिलेगी. मुकेश अंबानी ने जियोफाइबर वेलकम ऑफर की भी घोषणा की. जियो के फॉरेवर एनुअल प्लान लेने वाले ग्राहकों को 4K/HD TV सेट और 4K सेटटॉप बॉक्स फ्री मिलेगा.

मिलेंगे ये बड़ी सुविधाएं
ब्रॉडबैंड सर्विस जियो गीगाफाइबर के साथ ग्राहकों को 1GBPS तक की ब्रॉडबैंड स्पीड, लैंडलाइन फोन, अल्ट्रा हाई डिफिनिशन इंटरटेनमेंट, वर्चुअल रियलिटी कंटेंट, मल्टी-पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वॉयस इनेबल्ड वर्चुअल असिस्टेंट, इंटरेक्टिव गेमिंग, होम सिक्योरिटी और स्मार्ट होम सॉल्यूशन्स मिलेंगे.

वीडियो कॉलिंग की सुविधा फ्री होगी. प्रीमियम कस्टमर को कई OTT ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा. इसके साथ ही मूवी रिलीज होने के पहले ही दिन आप मूवी देख सकेंगे.

You may have missed