November 1, 2024

जावरा शुगर मिल अब उद्योग विभाग के पास

विधायक डॉ पाण्डेय के प्रयासों को मिली सफलता

जावरा 09 जून (इ खबरटुडे)। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय द्वारा क्षेत्र के विकास को लेकर किये जा रहे प्रयासों को निरन्तर सफलता मिलती जा रही है। लम्बे समय से बन्द पड़ी जावरा शुगर मिल को उद्योग विभाग द्वारा अपने आधिपत्य में ले लिया है। अब इस परिसर में नए उद्योग स्थापित किये जा सकेगें।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए भाजपा जावरा नगर मण्डल अध्यक्ष महेश सोनी ,पूर्व अध्यक्ष अभय कोठारी ,अशोक जैन आंटिया, नंदकिशोर महावर, अशोक सेठिया ने बताया कि लगभग सहकारिता समिति के माध्यम से जावरा शुगर मिल को चलाने का प्रयास किया गया था,जो असफल होने के बाद यह शुगर मिल बन्द हो गयी थी।जावरा विधायक डॉ पाण्डेय लगातार 25 वर्षो से बन्द पड़ी इस शुगर मिल को उद्योग विभाग में हस्तांतरण को लेकर प्रयास कर रहे थे। विधानसभा सत्रों के दौरान प्रश्नों व अन्य माध्यमों से इस प्रयास को तेज किये हुए थे। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिन्धिया से कई बार मिल कर इस कार्य की स्वीकृति की मांग की थी। जिस के फलस्वरूप सहकारी समिति द्वारा परिसमापन की कार्यवाही की गयी। इसके पश्चात सहकारिता विभाग द्वारा उद्योग विभाग को हस्तांतरण की कार्यवाही की गयी।

जिला एवं स्थानीय प्रशासन,उद्योग विभाग ,सहकारिता विभाग के अधिकारियो की सक्रियता और विधायक डॉ पाण्डेय के कठोर प्रयास के फलस्वरूप जावरा शुगर मिल पुनः उद्योग विभाग में हस्तांतरित की कार्यवाही पूर्ण हो पायी है। उक्त पदाधिकारियों ने आगे बताया कि जावरा शुगर मिल परिसर में नए उद्योग स्थापित होने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। यहां लघु और कुटीर उद्योग के माध्यम से बेरोजगारो को रोजगार मिल सकेगा। एक बार फिर से जावरा में उद्योगों का बेहतर वातावरण शुरू हो पायेगा। इस सफलता से जावरा विधानसभा क्षेत्र के निवासियो में ख़ुशी का वातावरण है।

जावरा शुगर मिल को उद्योग विभाग को पुनः हस्तांतरित करवाने पर पूर्व विधायक रुघनाथ सिंह आंजना,भाजपा जिला उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश ओस्तवाल,विधायक प्रतिनिधि अजय सकलेचा,जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप चौधरी,नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष पवन सोनी,भाजपा महामन्त्री प्रमोद रावल,सोनू यादव,प्रवक्ता डॉ प्रदीप तिवारी ने बधाईया देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया एवं विधायक डॉ पाण्डेय के प्रति आभार व्यक्त किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds