November 23, 2024

जावरा के पास लाला खेड़ा में विस्फोट,एक बच्चे की मौत, दो घायल

रतलाम/जावरा,20 फरवरी (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले की जावरा तहसील मुख्यालय से करीब 3 किलोमीटर दूर ग्राम लालाखेड़ा में मंगलवार दोपहर करीब पौने दो बजे हुए  विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।

जावरा के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डी आर माले ने बताया कि  अनिल पिता अमरू चंद्रवंशी (5), उसका बड़ा बलराम पिता अमरु 07 और चचेरा भाई लखन पिता प्रभु चंद्रवंशी 08   निवासी लालाखेड़ा मंगलवार दोपहर करीब एक बजे स्कूल से घर लौटे। इसके बाद वे घर के बाहर खेल रहे थे। वे कहीं से डिटोनेटर जैसी तार लगी वस्तु लाए थे। खेलते समय उसमें अचानक विस्फोट हो गया। इससे तीनों जख्मी हो गए। तीनों को जावरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां अनिल को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों घायल बच्चो को रतलाम के जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है . घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी जावरा अस्पताल व लालाखेड़ा पहुंचे।
श्री माले ने बताया कि पुलिस उन व्यक्तियों कि खोज कर रही है जिनकी लापरवाही के कारन यह हादसा हुआ है. श्री माले के अनुसार गांव में कुए खोदने के लिए विस्फोटकों का उपयोग किया जाता है, कुआ खोदने के बाद बचे अनुपयोगी विस्फोटकों को इधर उधर फेंक दिया जाता है. बच्चे संभवतः ऐसे ही किसी डेटोनेटर की चपेट में आए। पूर्व में कई बार इस तरह के हादसे हो चुके हैं। पुलिस ने कुआ खोदने के लिए विस्फोटक लेन वाले तथा अन्य जिम्मेदार एक- दो लोगो को पूछताछ के लिए राउंड अप किया है.जाँच के बाद जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जायेगा.

You may have missed