January 9, 2025

जावरा-आलोट के ब्लॉक मेडिकल ऑफीसरों को शोकाज़ नोटिस

DSC_6789

रतलाम 11 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में आज जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समय पर उपस्थित नहीं होने वाले जावरा एवं आलोट के ब्लॉक मेडिकल ऑफीसरों के साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधकों को कलेक्टर की ओर से कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये जायेगें।श्वेता सोलंकी की विभागीय जॉच होगी

ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर द्वारा बड़ावदा में पदस्थ एएनएम श्रीमती श्वेता सोलंकी द्वारा काम नहीं किये जाने की शिकायत पर विभागीय जॉच संस्थित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने टीकाकरण प्रसव पूर्व जॉच एवं गर्भवती माताओं के पंजीयन किये जाने संबंधी लक्ष्य आपूर्ति नहीं किये जाने पर गम्भीर रूप से नाराजगी व्यक्त करते हुए साठ प्रतिशत से भी कम लक्ष्य आपूर्ति के अधिकारी, कर्मचारियों के वेतन आहरित नहीं किये जाने संबंधी निर्देश दिये।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य समिति के बैठक में समय पर नहीं पहुचने पर जावरा एवं आलोट के ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर और एनआरएचएम के विकासखण्ड स्तरीय प्रबंधको को भेजे जाने वाले शोकाज़ नोटिस की प्रतिलिपियॉ स्वास्थ्य आयोग म.प्र. और सम्भागीय आयुक्त को भी भेजने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने गर्भवती माताओं के सौ प्रतिशत पंजीयन नहीं होने पर चिंता जताई। उन्होने कहा कि गर्भवती माताओं का शत-प्रतिशत पंजीयन होना चाहिए।

साठ प्रतिशत से कम लक्ष्यपूर्ति पर वेतन नहीं

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिस किसी भी एएनएम के क्षेत्र में साठ प्रतिशत से कम गर्भवती माताओं के पंजीयन की स्थिति पायी जाती हैं उन सभी के विरूध्द विभागीय जॉच संस्थित की जायेगी। उन्होने कहा कि इसी प्रकार एक वर्ष से कम आयु के बच्चों का सौ प्रतिशत टीकाकरण होना चाहिए साथ ही गर्भवती माताओं की जॉच भी शत-प्रतिशत होनी चाहिए। जिन स्वास्थ्य कर्मियों के यहॉ पर शत-प्रतिशत टीकाकरण एवं प्रसव पूर्व जॉच का कार्य नहीं किया जाता हैं तो उनका वेतन आहरित नहीं किया जायेगा। इसी प्रकार जिन विकासखण्डों में साठ प्रतिशत से कम का पंजीयन होगा उनके ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर का वेतन भी आहरित नहीं किया जायेगा।
बैठक में पिपलोदा ब्लॉक के आम्बा की एएनएम के द्वारा कार्य नहीं करने की शिकायत की गई। कलेक्टर ने संबंधित एएनएम की विभागीय जॉच संस्थित करने के निर्देश देते हुए कहा कि अगले भ्रमण कार्यक्रम में वे स्वयं आम्बा में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण करेगें।

You may have missed