January 23, 2025

जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

download

रतलाम,4 मई (इ खबरटुडे))। पिछले दो दिनों में जिले में अवैध शराब से दस से अधिक लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई थी। इनमें से कुछ को तो कोरोना संदिग्ध मानते हुए उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था,लेकिन नामली थानान्तर्गत चार व्यक्तियों की मौत और तीन लोगों के बीमार होने के अलग अलग मामलों में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली अधिकारिक जानकारी के अनुसार नामली थानान्तर्गत ग्र्राम भदवासा निवासी जयसिंह पिता रत्ननाथ कालबेलिया,अर्जुन कालबेलिया और प्रहलाद राठौर ने अवैध शराब पी थी। इसके बाद जयसिंह और अर्जुन की मौत हो गई थी,जबकि प्रहलाद गंभीर रुप से बीमार हो गया था। नामली पुलिस ने इस मामले में भदवासा निवासी रमेश पिता दशरथ मोगिया और दिलीप पिता मांगीलाल राठौर को गिरफ्तार किया है। मृत व्यक्तियों को इन्ही आरोपियों ने अवैध शराब बेची थी।
इसी प्रकार नामली थानान्तर्गत विक्की उर्फ पप्पू पिता प्रहलाद,ऋतुराज सिंह राजपूत और पंचम सिंह पिता सुखदेव सिंह ने भी अवैध शराब खरीदकर पी थी और इसके बाद पप्पू और ऋतुराज सिंह की मौत हो गई जबकि पंचम सिंह की आंखों की रोशनी चली गई। पुलिस जांच में ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्तियों ने नामली निवासी हीरालाल जाट से उक्त अवैध शराब खरीदी थी। नामली पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एक अन्य घटना में ग्र्राम भारोडा निवासी हीरालाल भील 45 ने आरोपी लखनसिंह पिता मानसिंह राजपूत से अवैध शराब खरीद कर पी थी और इससे हीरालाल भील की आंखे खराब हो गई। पुलिस ने आरोपी लखनसिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इस तरह पुलिस ने तीन मामलों में चार व्यक्तियों की मौत और तीन लोगों का स्वास्थ्य खराब होने पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है,जिसमें अब तक 18 मामलों में कुल 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 341 लीटर अवैध शराब जब्त की है।

You may have missed