mainरतलाम

जल संवर्धन के कार्यो हेतु प्रशासकीय स्वीकृतियाॅ जारी

लगभग छः करोड़ रूपये के होगे मनरेगा के काम
 
रतलाम 20 मई (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने रतलाम जिले की जनपद पंचायतों के ग्रामों में मनरेगा योजनान्तर्गत जल संवर्धन के कार्याे हेतु छः करोड़ 33 लाख 73 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृतियाॅ जारी की है। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सम्भाग रतलाम द्वारा तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी।

किये जाने वाले कार्यो के लिये ग्राम पंचायतों एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है। इसमें होने वाले व्यय महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत विकलनीय होगे। कार्यो में मुख्य रूप से तालाब जल ग्रहण क्षमता वृद्धिकरण कार्य प्रमुखता से सम्मिलित किये गये है।

Back to top button