जल निगम के संचालक मण्डल ने समूह जल प्रदाय योजनाओं की समीक्षा की
मंत्री सुश्री महदेले ने योजनाओं को शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिये
भोपाल,30 जून (इ खबरटुडे)।मध्यप्रदेश जल निगम के संचालक मंडल की आज मंत्रालय में हुई बैठक में निर्माणाधीन 20 समूह जल प्रदाय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। पीएचई मंत्री सुश्री कुसुम महदेले ने समूह पेयजल योजनाओं को शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिये।
बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, मुख्य सचिव अंटोनी डिसा, प्रमुख सचिव नगरीय विकास मलय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
संचालक मण्डल की बैठक प्रत्येक तीन माह में बुलाने के निर्देश
सुश्री कुसुम महदेले ने कहा कि जिन योजनाओं के कार्य की गति धीमी है, उनसे संबंधित एजेंसी पर कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने संचालक मण्डल की अगली बैठकों में जल संसाधन और नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को बुलाने की बात भी कही। सुश्री महदेले ने संचालक मण्डल की बैठक प्रत्येक तीन माह में बुलाने के निर्देश दिये।
योजनाओं की लागत 1243 करोड़ 63 लाख 94 हजार
प्रमुख सचिव पीएचई पंकज अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीधी, देवास, सिवनी, सीहोर, बड़वानी, खण्डवा, रायसेन, मुरैना, उमरिया, टीकमगढ़, उज्जैन, खरगोन, दमोह, नीमच, दतिया, बालाघाट और छिन्दवाड़ा में समूह जल प्रदाय योजनाएँ प्रगतिरत हैं। इनमें से अधिकांश का कार्य 50 प्रतिशत से अधिक हो चुका है। श्री अग्रवाल ने बताया कि 20 समूह जल प्रदाय योजनाओं के पूरा होने से 17 जिलों के 768 ग्राम को लाभ मिलेगा। योजनाओं की लागत 1243 करोड़ 63 लाख 94 हजार है।