जल उपभोक्ता संथा के निर्वाचन 06 नवम्बर को होगे सम्पन्न
आज जल उपभोक्ता संथा के मतदान दल हुए रवाना
रतलाम 05 नवम्बर(इ खबरटुडे)।नोडल अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री (जल उपभोक्ता संथा – 2016) जल संसाधन सम्भाग रतलाम ने बताया कि जल उपभोक्ता संथा सामान्य निर्वाचन 2016 हेतु निर्विरोध निर्वाचन परिणाम के पश्चात शेष बचे मतदान केन्द्रो पर मतदान सम्पन्न करवाने हेतु एच.के.मालवीय नोडल अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री जल उपभोक्ता संथा, जल संसाधन विभाग रतलाम की उपस्थिति में आज तहसील सैलाना एवं रावटी के 11 प्रादेषिक निर्वाचन क्षेत्र के 8 मतदान केन्द्रोें हेतु
रतलाम जिला मुख्यालय से एवं तहसील जावरा, पिपलौदा एवं आलोट के 11 प्रादेषिक निर्वाचन क्षेत्र के 7 मतदान केन्द्रों के मतदान दल जावरा मुख्यालय से सामग्री प्राप्त कर मतदान केन्द्रों के लिये रवाना हुए। ये मतदान दल 06 नवम्बर को प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक मतदान सम्पन्न करवाकर, मतदान केन्द्र पर मतदान पश्चात मतगणना कर समस्त मतदान दल रतलाम जिला मुख्यालय पर कार्यालय नोडल अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री जल उपभोक्ता संथा सामान्य निर्वाचन – 2016, जल संसाधन विभाग रतलाम कार्यालय पर सामग्री जमा करायेगे।