जलाराम ,त्रिमूर्ति स्वीट्स समेत कई दुकानों पर बची हुई शेष मिठाईयों को किया गया नष्ट -देखे वीडियो
रतलाम,26 मार्च (इ खबरटुडे)। रतलाम शहर में कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत मिठाई की दुकानों में बची हुई शेष मिठाई को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के आदेश पर नष्ट करवाया गया ।
गुरुवार को नगर निगम के वाहन मिठाई की दुकान पर पहुंचकर मिठाई प्राप्त कर रहे हैं जो ट्रेंचिंग ग्राउंड पर ले जाकर नष्ट कर दी जाएगी। दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि बची हुई मिठाई बेचेंगे नहीं ना स्वयं उपयोग करेंगे, ना ही किसी और को उपयोग हेतु दे।
इस दौरान निगम ने दो बत्ती स्थित जलाराम ,त्रिमूर्ति स्वीट्स,न्यू रोड पर अग्रवाल नमकीन समेत कई दुकानों पर कार्यवाही की गई।