जम्मू-कश्मीर: सोपोर आतंकी हमले में तीन सीआरपीएफ जवान शहीद, लश्कर ने ली जिम्मेदारी
रतलाम ,18 अप्रैल (इ खबरटुडे)।जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जिसमें सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व बल) के तीन जवान शहीद हो गए हैं. इसके अलावा दो सुरक्षकर्मी घायल भी हुए हैं.
आतंकियों ने सोपोर में सीआरपीएफ और पुलिस की ज्वॉइंट नाका पार्टी पर हमला किया है. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
शहीद होने वाले तीनों सीआरपीएफ जवान इस प्रकार हैं- राजीव शर्मा (उम्र- 42 साल) जो बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले थे. सीबी भकारे (उम्र- 38 साल) जो महाराष्ट्र के बलधाना जिले के रहने वाले थे और परमार सत्यपाल सिंह (उम्र- 28 साल), जो गुजरात के साबरकांठा जिले के रहने वाले थे.
वहीं घायल होने वाले दो सुरक्षाकर्मी इस प्रकार हैं- जावीद अहमद अमीन और विश्वजीत घोष. दोनों को गोली लगी है. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया है.