जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने से पाकिस्तान को दिन में आये तारे नजर, पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने बुलाया दोनों सदनों का संयुक्त सत्र
इस्लामाबाद05 अगस्त (इ ख़बर टुडे)। भारत में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला किया है। इसके बाद पाकिस्तान में हलचल बढ़ गई है। खबर है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने मंगलवार को संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र बुलाया है।
वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत ने गलत फैसला किया है, क्योंकि कश्मीर एक अंतर्राष्ट्रीय विवादित हिस्सा है। भारत के इस कदम के खिलाफ पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में जाने की बातें हो रही हैं।
पाक विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भारत सरकार के इस कदम को पाकिस्तान के साथ ही जम्मू-कश्मीर के लोग भी कभी स्वीकार नहीं करेंगे। वहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया कि भारत सरकार का यह कदम कश्मीरी अवाम के खिलाफ है। पाकिस्तान एक बार फिर कश्मीर मसले के शांतिपूर्ण हल की वकालत करता है।