December 26, 2024

जम्मू-कश्मीर में सेना को मिली अमेरिकन असॉल्ट रायफल, आतंकियों का बनेगी काल

indin-army

नई दिल्ली,11 दिसंबर (इ खबर टुडे)। पिछले साल केंद्र सरकार द्वारा अमेरिका के साथ की गई डिफेंस डील के बाद अब भारतीय सेना को अमेरिकन असॉल्ट रायफल्स मिल गईं हैं। AK 203 के बाद अब सेना में सिग सउर रायफल शामिल की गई है जो बेहद आधुनिक है और जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का काल बनेगी। जम्मू-कश्मीर में सेना लगातार आतंकरोधी अभियान चलाती रहती है वहीं पाकिस्तान की तरफ से भी संघर्ष विराम का उल्लंघन होता रहता है।

ऐसे में यह असॉल्ट रायफल ऐसी ही नापाक हरकतों को बंद करने के लिए प्रभावी तरीके से उपयोग की जा सकेगी। पिछले साल सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों की जरुरतों को देखते हुए रक्षा मंत्रालय की शीर्ष संस्था डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (डीएसी) ने 72,400 असॉल्ट राइफल खरीदने की मंजूरी दी थी।

उसी डील के तहत यह नई असॉल्ट रायफल्स सेना को मिली हैं। इन्हें जम्मू-कश्मीर में तैनात सेना की उत्तरी कमांड को सौंपा गया जिसके बाद अब यह कमांड किसी भी आतंकी हमले या आतंकरोधी अभियान में इनके उपयोग से कड़ा जवाब दे सकेगी। इस रायफल की खास बात यह है कि क्लोज कॉम्बेट और दूर से मार करने वाली रायफल्स की श्रेणी में सबसे अपडेट है।

जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना को अमेरिका से 10 हजार SiG 716 असॉल्ट रायफल्स मिली हैं। डील के तहत आने वाली 72,400 रायफल्स में से 66 हजार सेना को मिलेंगी जबकि बची हुई में से 2000 नौसेना और 4 हजार वायुसेना को दी जाएंगी।

खबरों की मानें तो सेना को नई तकनीक पर आधारित आठ लाख से ज्यादा असॉल्ट राइफलें, 43 हजार से ज्यादा हल्की मशीनगन और साढ़े पांच हजार से अधिक स्नाइपर राइफलों की जरूरत थी। ऐसे में सेना की जरुरतों को देखते हुए ये फैसला लिया गया था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds