जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी बनी आफत, जवाहर सुरंग के पास हिमस्खलन, 10 जवान लापता
जम्मू-कश्मीर,08 फरवरी(इ खबरटुडे)। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार शाम हुए एक भीषण हिमस्खलन के बाद राज्य पुलिस के 10 जवानों के बर्फ में दबे होने की खबर है। बताया जा रहा है कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम इलाके में हुए इस हिमस्खलन के बाद 10 पुलिसकर्मी बर्फ में दबे हैं, जिन्हें बाहर निकालने के लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ सेना और एनडीआरएफ की टीम भी शामिल हुई है।मिली जानकारी के अनुसार, कुलगाम जिले में जवाहर सुरंग के पास गुरुवार शाम कई पुलिसकर्मी ऐवलॉन्च की चपेट में आ गए थे। इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन 10 पुलिसकर्मी बर्फ की चपेट में आकर दब गए, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस ऑपरेशन की शुरुआत के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्विटर पर इस घटना की जानकारी दी।
आसमान से लगातार गिर रही बर्फ के बीच जिंदगी को आगे बढ़ाने की कोशिशें जारी हैं. आसमान से लगातार गिर रही सफेद आफत के बीच गाड़ियां धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं. लोगों को दिन में भी गाड़ियों की हेडलाइट और इंडिकेटर जलाकर आगे बढ़ना पड़ रहा है.