जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों के साथ आर्मी का एनकाउंटर, दो आतंकी मरे, एक पुलिसकर्मी शहीद
श्रीनगर,05 मार्च(इ खबरटुडे)।जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों और सेना के जवानों के बीच एनकाउंटर हुआ. सुरक्षा बलों और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के लगभग पांच शीर्ष आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस का एक कॉन्सटेबल शहीद हो गया है. पुलिस के अनुसार एनकाउंटर में टॉप हिजबुल कमांडर मारा गया है और एक पाकिस्तानी आतंकी भी ढेर हुआ है. ये आतंकी त्राल शहर के बाहरी इलाके में बने एक मकान में छिपे हुए थे.
अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलिस कॉन्सटेबल की पहचान मंजूर अहमद के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है और बाकी आतंकियों की खोज जारी है. उन्होंने कहा कि इस इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है क्योंकि प्रदर्शनकारी मुठभेड़ स्थल पर जुट गए थे. उन्होंने सीआरपीएफ के एक जवान की राइफल उससे छीन ली थी.
सेना ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है. ऐसा कहा जा रहा है कि आर्मी के दो जवान जख्मी हुए हैं, वहीं सीआरपीएफ का एक कॉन्स्टेबल को भी गोली लगी है. बुरहान वानी के साथी सब्जार अहमद के छिपे होने का शक. आतंकवादियों के खिलाफ यह कार्रवाई रात 3.00 बजे से जारी था.
सेना को कश्मीर के त्राल इलाके में शनिवार को 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. ऐसा कहा जा रहा है कि बुरहान वानी का करीबी और हिजबुल का टॉप कमांडर सब्जार अहमद भी शामिल है. बता दें कि यह पिछले साल मारा गया आतंकी बुरहान बानी भी इसी इलाके का रहने वाला था.