January 24, 2025

जम्मू और कश्मीर : पीडीपी विधायक का अंगरक्षक आठ राइफलें लेकर फरार

kashmir

श्रीनगर,29सितम्बर(इ खबरटुडे)। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वाले श्रीनगर के राजबाग इलाके में शुक्रवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक एजाज मीर के घर पर तैनात स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) आदिल बशीर अपने साथी सुरक्षाकर्मियों की आठ राइफलें, विधायक की पिस्तौल, मैगजीन और कारतूस लेकर फरार हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी दल-बल समेत मौके पर पहुंच गए।

एसपीओ की आतंकियों के साथ जा मिलने की आशंका को देखते हुए पूरे कश्मीर में अलर्ट कर उसे पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया गया है। इस बीच, राज्य पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने फरार एसपीओ को पकड़ने में मदद करने वाले व उसके बारे में सूचना देने वाले के लिए दो लाख रुपये के नकद इनाम का भी ऐलान कर दिया है।

पिछले तीन वर्षों के दौरान श्रीनगर शहर में पीडीपी के किसी नेता के घर से पुलिसकर्मी द्वारा हथियार लेकर भागने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले मार्च, 2015 में तत्कालीन मंत्री सईद अल्ताफ बुखारी के शेखबाग लालचौक स्थित मकान से नसीर अहमद पंडित दो राइफलों के साथ फरार हुआ था। नसीर 2016 में आतंकी वसीम मल्ला के साथ मारा गया था।

पुलिस अधिकारी यह बताने में असमर्थ हैं कि एसपीओ आदिल बशीर एक साथ आठ राइफलें व अन्य हथियार लेकर विधायक के घर से कैसे बाहर निकला। गार्ड रूम में अगर अन्य सुरक्षाकर्मी नहीं थे तो फिर गेट पर तैनात संतरी ने उसे क्यों नहीं देखा और अगर देखा तो रोका क्यों नहीं। अधिकारियों के मुताबिक इस पूरे मामले की जांच की जा रही हैं, जिन पुलिसकर्मियों के हथियार चोरी हुए हैं, उन सभी से भी पूछताछ की जा रही है।

You may have missed