जमीन विवाद को लेकर गायत्री परिवार ने अपना रुख साफ कर दिया
काफी काम किया अब दूसरी जगह जाने का प्रश्न नहीं उठता-गायत्री परिवार
उज्जैन,10मार्च(इ खबरटुडे)।मंगलनाथ झोन में भूखण्ड आवंटन का विवाद सुलझाये नहीं सुलझ रहा है। ये बात अलग है कि प्रभारी मंत्री भूपेन्द्रसिंह ने जमीन से जुड़े सभी विवाद आज ही निराकरण करने के निर्देश दिये हैं।
गायत्री परिवार ने साफ कर दिया है कि वे भूखण्ड पर काफी काम कर चुके हैं, अब दूसरी जाने का प्रश्न नहीं उठता है। मंगलनाथ झोन अंतर्गत भूखण्डों को लेकर विवाद के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। वैसे तो महाकाल झोन में भी कुछ भूखण्ड विवाद की स्थिति में सामने आये हैं।
भूखण्ड आवंटन को लेकर वैष्णव अखाड़ों का विरोध सामने आ रहा है
मंगलनाथ झोन में प्रतिदिन नये मामले उठ खड़े हो रहे हैं। इस झोन अंतर्गत गायत्री परिवार को भूखण्ड आवंटित किया गया है। इस भूखण्ड आवंटन को लेकर वैष्णव अखाड़ों का विरोध सामने आ रहा है। इसे लेकर गायत्री परिवार की ओर से मेला कार्यालय में गायत्री परिवार ने वैष्णव अखाड़ों की मांग का विरोध किया है।