January 24, 2025

जमीन घोटाले में भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं राबर्ट वाड्रा के खिलाफ मामला दर्ज

robert-vadra-

गुरुग्राम,01सितम्बर(इ खबरटुडे)। जमीन घोटाले में फिर बढ़ी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं राबर्ट वाड्रा के खिलाफ खेड़कीदौला थाने में मामला दर्ज किया गया है।इससे पहले मानेसर थाने में मामला दर्ज हो चुका है। मानेसर मामले की सीबीआइ जांच चल रही है।

आरोप है कि शिकोहपुर गांव में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट ने बहुत कम कीमत में जमीन खरीदी और सरकार की मदद से लैंड यूज चेंज कराने के बाद इस ज्यादा कीमत पर बेची गई. यह मामला तत्कालीन सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समय काफी उछला था.

इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा पर इनकम टैक्स विभाग ने 42 करोड़ रुपये के अज्ञात आय के मामले में नोटिस दिया था. यह मामला स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी से जुड़ा हुआ था. इसमें वाड्रा के पास 99 फीसदी का मालिकाना हक है. वाड्रा ने इस मामले को पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. दोनों ही जगह उनकी मांग खारिज कर दी गई थी.

 

You may have missed