जमीन के फर्जी कागजात दिखाकर रूपया उधार लिया
कलेक्टर नें जनसुनवाई में दिये शिकायत पर की जांच के दिये निर्देश
रतलाम,10 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। मेरे पिता गिरीश गुप्ता से उनके मित्र मो. हनीफ पटेल नें रूपये 6 लाख की राशि जमीन के स्वामित्व की फर्जी भू-अधिकार पुस्तिका दिखाकर उधार लिये एवं ली गई राशि लोटाने के एवज में प्रदान किया गया चेक बाउन्स करवा दिया। उक्त आरोप लगाते हुए राजीव नगर, रतलाम निवासी मयंक गुप्ता नें आज आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल से उधारी की रकम वापस दिलाये जाने हेतु गुहार लगाई।
प्राप्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर नें एस.डी.एम. रतलाम को निर्देश दिये कि झुठी भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका किसने बनवाई इसकी जांच की जाकर रिर्पोट प्रस्तुत की जावे। जनसुनवाई में मयंक गुप्ता नें अभ्यावेदन दिया था कि उनके पिता . गिरीश गुप्ता के मित्र मो हनीफ पटेल नें उनके पिता से रूपये 6 लाख की राषि दिनांक 13.4.2012 को इस लिखित अनुबंध के आधार पर उधार ली थी कि ग्राम डेलनपुर, रतलाम में पटवारी हल्का नंबर 16 में उनके नाम 3.630 हेक्टेयर कृशि भूमि है, जिसे बेचकर वे मय ब्याज के पैसा चुका देंगे।
वहीं ग्राम खाराखेडी के पटवारी हल्का नंबर 16 में श्री पटेल नें उनके नाम 1.420 हैक्टेयर कृशि भूमि भी बताई जिसे उधार रकम वापस न करने की स्थिति में श्री गुप्ता अपने नाम हस्तांतरित कर सकते है। उधारी रकम के एवज में मो0 हनीफ पटैल द्वारा रूपये 6,20,000/- का चेक दिनांक 12.07.2016 को प्रदान भी किया गया। परन्तु वह चेक खाते में समुचित राशि न होने के कारण बैंक द्वारा अनादृत कर दिया गया। जब श्री गुप्ता तहसील कार्यालय में ग्राम खाराखेडी की जमीन के बारे में बताये गये खसरा क्रमांकों पर मालुमात करने पंहुचे तो ज्ञात हुआ कि मो. हनीफ पटेल के नाम पर वहां कोई भूमि नहीं है एवं बताई गई भू-अधिकार पुस्तिका फर्जी है। पीडित की षिकायत को गंभीर मानते हुये ऋण एवं भू-अधिकार पुस्तिका की जांच के आदेष कलेक्टर नें जारी कर दिये।
जनसुनवाई में ही प्रताप सिंह, निवासी पटनी बाजार, रतलाम नें शिकायत दर्ज कराई कि तहसील कार्यालय में कार्यरत मेहताब सिंह डोडिया एवं उनके साथी मोहनसिंह एवं अन्य द्वारा प्रार्थी के आधिपत्य एवं स्वामित्व की कृशि भूमि, सर्वे क्रमांक 2, 74, 282 कुल रकबा 6.19 हेक्टैयर का फर्जी तरीके से बंटवारा कर लिया गया है। कलेक्टर नें प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुये एस.डी.एम. रतलाम को जांच कर एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
एक अन्य शिकायत में निलेश सोनी, चांदनी चैक ने अभ्यावेदन प्रस्तुत किया कि भवन क्रमांक 102, चांदनी चैक में 5900 वर्गफीट क्षैत्रफल में वर्श 1962 में निर्मित चेम्बर आॅफ कामर्स का भवन काफी जीर्ण-षीर्ण अवस्था में है एवं उनके द्वारा काफी समय से संपत्तिकर का भुगतान न करते हुये टेक्स चारी की जा रही है। उनके द्वारा समीप के भवन क्र 103/1 में आंषिक निर्माण प्रारंभ करने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों नें मध्य रात्रि में उनके घर में प्रवेश कर अभद्रता की। कलेक्टर नें प्राप्त शिकायत पर एस.डी.एम. सिटी तथा नगर निगम आयुक्त को जांच के निर्देश दिये कि क्या शिकायतकर्ता एवं चेम्बर आॅफ कामर्स द्वारा भवन निर्माण अनुज्ञा ली गई है। एवं क्या दोनो के द्वारा विधिवत टेक्स भुगतान किया जा रहा है। आज जनसुनवाई में जबरन कब्जा, शासकीय छात्रावासों में अव्यवस्था एवं बुजुर्गों द्वारा भरण-पोशण की समस्या आदि विविध विशयों पर कलेक्टर को अभ्यावेदन दिये गये। जनसुनवाई में एक सैकडा से अधिक अभ्यावेदन प्राप्त हुये जिनमें से अधिकांष का मौके पर ही निराकरण किया गया।