November 17, 2024

जबलपुर-इंदौर व ग्वालियर-भिण्ड-इंदौर एक्सप्रेस को रतलाम तक बढ़ाएं: काश्यप

रेलमंत्री को पत्र लिखकर किया आग्रह

रतलाम ,26 दिसंबर(इ खबर टुडे)। विधायक, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने रतलाम के यात्रियों को जबलपुर एवं ग्वालियर के लिए सीधे यात्री गाड़ी उपलब्ध करवाने के लिए रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है। इसमें जबलपुर-इंदौर-जबलपुर ओव्हर नाईट एक्सप्रेस एवं ग्वालियर-भिण्ड-इंदौर-ग्वालियर एक्सप्रेस को रतलाम तक बढ़ाने का आग्रह किया है। ट्रेनों के इस विस्तार से रतलाम के यात्रियों को जबलपुर और ग्वालियर के साथ-साथ इंदौर के लिए भी अतिरिक्त ट्रेन सुविधा मिल जाएगी।

विधायक काश्यप ने बताया कि रतलाम से जबलपुर की सीधे यात्रा के लिए वर्तमान में कोई ट्रेन नहीं है। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ट्रेन संख्या 22191/22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस जबलपुर से रात्रि में चलकर सुबह 9.55 बजे इंदौर आ जाती है और वापस रात्रि में जबलपुर जाती है। इस गाड़ी का रेक पूरे दिन इंदौर में खड़ा रहता है। इस गाड़ी को सुबह 10.30 बजे के आस-पास इंदौर से रतलाम के बीच चलाया जा सकता है और दोपहर 3 बजे के आसपास रतलाम से इंदौर के मध्य चलाकर जबलपुर भेजा जा सकता है। रेल प्रशासन को गाड़ी का विस्तार करने के लिए अतिरिक्त रेक की व्यवस्था भी नहीं करनी होगी और रतलाम के यात्रियों को जबलपुर के लिए सीधे ट्रेन मिल जाएगी।

इसी प्रकार रतलाम से सीधे ग्वालियर यात्रा के लिए भी वर्तमान में कोई ट्रेन नहीं है। ट्रेन संख्या 1125/1126 इंदौर-भिण्ड-ग्वालियर-इंदौर ग्वालियर से रात्रि में चलकर सुबह 7.55 बजे इंदौर आ जाती है। इस गाड़ी का रेक भी पूरे दिन इंदौर में खड़ा रहता है। इसलिए इसे प्रातः इंदौर से रतलाम के बीच तथा शाम 5 बजे के आसपास रतलाम से इंदौर होकर ग्वालियर तक चलाया जा सकता है। इस व्यवस्था के लिए भी रेल प्रशासन को अतिरिक्त रेक की व्यवस्था नहीं करनी पड़ेगी और रतलाम के यात्रियों को ग्वालियर के लिए सीधे ट्रेन मिल जाएगी। श्री काश्यप ने रेलमंत्री से यात्री सुविधा के लिए तत्काल इन गाडि़यों के परिचालन में विस्तार के निर्देश प्रदान करने का आग्रह किया है।यर के साथ-साथ इंदौर के लिए भी अतिरिक्त ट्रेन सुविधा मिल जाएगी।

विधायक काश्यप ने बताया कि रतलाम से जबलपुर की सीधे यात्रा के लिए वर्तमान में कोई ट्रेन नहीं है। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ट्रेन संख्या 22191/22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस जबलपुर से रात्रि में चलकर सुबह 9.55 बजे इंदौर आ जाती है और वापस रात्रि में जबलपुर जाती है। इस गाड़ी का रेक पूरे दिन इंदौर में खड़ा रहता है। इस गाड़ी को सुबह 10.30 बजे के आस-पास इंदौर से रतलाम के बीच चलाया जा सकता है और दोपहर 3 बजे के आसपास रतलाम से इंदौर के मध्य चलाकर जबलपुर भेजा जा सकता है। रेल प्रशासन को गाड़ी का विस्तार करने के लिए अतिरिक्त रेक की व्यवस्था भी नहीं करनी होगी और रतलाम के यात्रियों को जबलपुर के लिए सीधे ट्रेन मिल जाएगी।

इसी प्रकार रतलाम से सीधे ग्वालियर यात्रा के लिए भी वर्तमान में कोई ट्रेन नहीं है। ट्रेन संख्या 1125/1126 इंदौर-भिण्ड-ग्वालियर-इंदौर ग्वालियर से रात्रि में चलकर सुबह 7.55 बजे इंदौर आ जाती है। इस गाड़ी का रेक भी पूरे दिन इंदौर में खड़ा रहता है। इसलिए इसे प्रातः इंदौर से रतलाम के बीच तथा शाम 5 बजे के आसपास रतलाम से इंदौर होकर ग्वालियर तक चलाया जा सकता है। इस व्यवस्था के लिए भी रेल प्रशासन को अतिरिक्त रेक की व्यवस्था नहीं करनी पड़ेगी और रतलाम के यात्रियों को ग्वालियर के लिए सीधे ट्रेन मिल जाएगी। श्री काश्यप ने रेलमंत्री से यात्री सुविधा के लिए तत्काल इन गाडि़यों के परिचालन में विस्तार के निर्देश प्रदान करने का आग्रह किया है।

You may have missed