mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

जन अभियान के अंतर्गत कालका माता स्थित बड़े रामद्वारे में किया गया पौधरोपण

रतलाम ,09अगस्त(इ खबरटुडे)।कालिका माता मंदिर स्थित श्री बडा रामद्वारा पर आज जनअभियान परिषद द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर रामद्वारा के महन्त श्री पुष्पराज जन अभियान परिषद से वैदेही कोठारी ,मेंटन समर्थ सिंह भाटी सहित आमजन मौजूद थे । पौधरोपण के अंतर्गत परिसर में जामफल ,आम जैसे पौधे लगाए गए।

जन अभियान परिषद के कार्यो की जानकारी देते हुए वैदेही कोठारी ने बताया कि वर्तमान में जिले सहित पुरे प्रदेश में परिषद द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत रतलाम जिले में पौधरोपण किया जा रहा है । पौधरोपण के बाद महन्त श्री पुष्पराज के साथ परिषद के सभी सदस्यों ने चाय पर चर्चा की।

Back to top button