January 24, 2025

जन्मदिन पर काशी को 534 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी

modi bizapur

वाराणसी,15सितम्बर(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर रिटर्न गिफ्ट के तौर पर काशीवासियों को 534 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। 17 सिंतबर को अपने जन्मदिन पर वे दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन को देखते हुए बीएचयू, डीरेका व रोहनिया में युद्धस्तर पर काम शुरू हो गया है।

पीएम मोदी वाराणसी एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से डीरेका जाएंगे। वहां से वे काशी विद्यापीठ ब्लाक के नरउर जाएंगे जहां प्राथमिक पाठशाला के बच्चों के बीच केक काटकर अपना 68वां जन्मदिन मनाएंगे और उनसे संवाद करेंगे। 68वें जन्मदिन पर 68 मलिन बस्तियों में सफाई व 68 स्थानों पर रक्तदान की तैयारी की जा रही है।

बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मनाने के बाद पीएम डीरेका आएंगे। डीरेका में जिला प्रशासन पीएम को काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण, वाराणसी में बीते चार साल में हुए अब तक के बदलाव, प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों व शहर में चल रहे विकास कार्यों के बाबत प्रेजेंटेशन देगा। डीरेका के छविगृह में मोदी बच्चों के साथ फिल्म ‘चलो जीते हैं’ फिल्म देखेंगे। देर रात पीएम बाबा दरबार जाएंगे दर्शन-पूजन करने।

अगले दिन जनसभा-
रात्रि विश्राम के बाद पीएम मोदी अगले दिन बीएचयू के एम्फी थियेटर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे जिसमें अटल इन्क्यूबेशन सेंटर, नागेपुर ग्राम पेयजल योजना के अलावा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं। साथ ही बीएचयू में बनने वाले वेद विज्ञान केंद्र व रीजनल इंस्टीट्यूट आफ आफ्थेल्मोलाजी का शिलान्यास करेंगे। जनसभा के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

You may have missed