जनसुनवाई में 87 आवेदकों ने आवेदन दिए ,विभागों के माध्यम से निराकरण के दिए निर्देश
रतलाम,25जून (इ खबर टुडे)। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के तहत इस बार 87 आवेदकों ने अपनी समस्याओं को आवेदन पत्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया। अपर कलेक्टर सुश्री निशा डामोर एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन ने आवेदकों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों के माध्यम से इन समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।
मोहन नगर रतलाम निवासी भगवंती बाई ने अपने आवेदन में बताया कि वे मोहन नगर में निवासरत है। उनके पति का निधन हो चुका है। घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं और रहने के लिए आवास की समस्या है। आवास योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है इसलिए आवास योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाए। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
महेश नगर निवासी रजनी पति देवीलाल ने अपने आवेदन में कहा कि वह अपनी बच्ची के साथ निवासरत है। पति ने उसे छोड़ दिया है। वह बच्ची का दाखिला संत मीरा स्कूल में करवाना चाहती है लेकिन फीस भरने में असमर्थ है। स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में फीस माफ करते हुए प्रवेश दिलवाने का निवेदन किया गया। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त बच्ची का प्रवेश आरटीई के तहत संबंधित विद्यालय में करवाने की कार्रवाई करें।
तिरुपति नगर निवासी दिनेश पिता बाबूलाल ने साईं श्री साईं एकेडमी स्कूल रतलाम में पहली से आठवीं तक निरंतर अध्ययनरत छात्रा को कक्षा 9 वी में निशुल्क अध्ययन करवाने संबंधी आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उनकी दो पुत्रियां हैं और वह ग्रीन कार्ड धारी हैं। विद्यालय में बच्ची आठवीं तक निरंतर रूप से अध्ययनरत रही है और ‘ए’ ग्रेड में उत्तीर्ण हुई है। स्कूल के प्राचार्य द्वारा कक्षा 9वी में पुत्री की फीस की मांग की जा रही है। बच्ची को विद्यालय में निशुल्क पढ़ाने के लिए आदेशित करने की कृपा करें। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को प्रवेश की कार्रवाई करवाने के निर्देश दिए गए।
कालिका माता परिसर रतलाम निवासी प्रेम कुमार पति लालसिंह ने गरीबी रेखा राशन कार्ड के तहत पात्रता पर्ची विगत एक साल से नहीं मिलने संबंधी शिकायत की। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।कांताबाई पति कालूलाल निवासी सेमलिया ने खेत के सहारे बनी कच्ची नाली में पड़ोसी द्वारा शौचालय का पानी डालने संबंधी शिकायत की। उन्होंने संबंधित पड़ोसियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उक्त पानी की निकासी रोकने संबंधी आवेदन दिया। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
मकसूदा पति मोहम्मद इलियास निवासी काजीपुरा रतलाम ने पुत्र द्वारा मकान पर कब्जा करने वह भरण पोषण हेतु खर्चा नहीं देने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
शेरानीपुरा निवासी इमरान खान पिता हाशिम खान शेरानी ने शहर सराय हाशिम भाई की चाल स्थित भवन को जनहानि होने से बचाने के लिए प्रशासनिक अमले के साथ गिराए जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि उनकी मालकी का यह मकान काफी पुराना और जीर्ण शीर्ण है। कभी भी गिरकर यहां जन हानि हो सकती है। इसमें किराएदार निवास करते हैं जो खाली नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त को वर्षा पूर्व कार्रवाई के निर्देश दिए गए।